सागर नगर: बहेरिया थाना क्षेत्र के लिधौरा हाट घाटी तालाब में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
दरअसल बहेरिया के लिधौरा हाट घाटी के पास बने छोटे तालाब में एक अज्ञात युवक की सड़ी हुई लाश मिली। मामला मंगलवार की दोपहर 2 बजे का है जब लिधौरा हाट के कोटवार द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक लाश तालाब में पड़ी हुई है। मौके पर पुलिस ने तफ्तीश की तो लाश काफी दिन पुरानी आंकी जा रही है जो सड़ी हुई थी जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।