नीमच नगर: कलेक्टर ने परिवार संग निराश्रित, वृद्धजनों व बच्चों के साथ अपने निवास पर मनाई दिवाली
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने रविवार को निवास पर परिजनों सहित किलकारी आश्रय गृह के बच्चों, पीएम केयर योजना से लाभान्वित बच्चों, रेड क्रॉस वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों, और मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ दीपावली की खुशियां मनाई और उन्हें शुभकामनाएं दी।