पुनासा: ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक बनाने का विरोध तेज, विधायक मुख्यमंत्री से मिलेंगे, संतों ने स्थान परिवर्तन की मांग की
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक बाई बनाने का विरोध शुरू हो गया। लोक के बनाने के विरोध में संत समाज के साथ स्थानीय भाजपा-कांग्रेस के नेता और नगर की परिषद के पार्षदगण सामने आए। सभी एक सुर पर में लोक के निर्माण का विरोध किया जानकारी रविवार शाम 4 बजे मिली