बैतूल नगर: शाहपुर भौरा के बीच डंपर व ट्रक के बीच हुई टक्कर, गंभीर रूप से घायल हुए ट्रक चालक को डॉक्टर ने किया मृत घोषित
बैतूल शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात्रि तकरीबन 2 बजे शाहपुर भौरा के बीच सामने चल रहे डंफर का अचानक टायर फटने की वजह से पीछे से आ रहा ट्रक डंफर से टकरा गया जिसमें ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था ड्राइवर को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ड्राइवर का नाम रमेश पिता देवराम है जो कि राजस्थान प्रदेश के हुगाव कला गांव का निवासी