पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता मुकेश राजावत जी के पिताजी स्व. परमाल सिंह राजावत के निधनोंपरांत उनके आवास पर आज बुधवार दोपहर करीब 3 बजे सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू व जिला महामंत्री वीरू भदौरिया ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।उधर क्षेत्र के कोटरे गाँव निवासी सपा जिला सचिव शिवराज उर्फ लला गुर्जर के यहां भी शोक संवेदना व्यक्त की।