केवलारी: पब्लिक एप की खबर का असर: केवलारी में आवारा मवेशी पकड़े गए, गौशाला भेजे गए
Keolari, Seoni | Sep 29, 2025 पब्लिक एप की खबर का असर नगर केवलारी में घूम रही आवारा मवेशियों को पकड़ कर भेजा गया गौशाला आपको बता दें कि नगर केवलारी के चौक चौराहों तथा सिवनी मंडला उगली, मलारा रोड में अक्सर दिन रात आवारा मवेशियों का झुंड सैकड़ो की संख्या में बैठा रहता है तथा आए दिन इन मवेशियों से बाइक सवार टकराकर चोटिल होते चले आ रहे हैं, साथ ही आवारा सांडों का आतंक भी अक्सर चौक चौराहा मे