नरकटियागंज: चाकू से घायल कर ₹50 हजार की चेन लूटी, पुलिस जांच में जुटी
चाकू से घायल कर 50 हजार का चेन खिंचा, जांच में जुटी पुलिस । नरकटियागंज शहर के प्रकाश नगर में एक युवक को चाकू से मारकर घायल करने के बाद 50 हजार की चेन और रुपए छीन लिया गया है। मामले में प्रकाश नगर निवासी नवीन कुमार ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मुहल्ले के ही दो युवक गोपाल कुमार और करण कुमार को आरोपित किया गया है।