टेहरोली: जयंती पैलेश के पास कलश लेकर जा रहे युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पंजीकृत किया मुकदमा
मऊरानीपुर क्षेत्र के जयंती पैलेश के पास जब ग्राम खजरी निवासी पीड़ित प्रवीण अहिरवार शादी का कलश लेकर लौट रहा था | तभी किसी बात को लेकर आज शाम 5 बजे शशिकांत पुत्र रामकिशन अहिरवार निवासी खजरी अपने एक दोस्त के साथ आया और गाली गलौज करने लगा | जब मैंने और मेरे साथ मौजूद दोस्त ने इसका विरोध किया तो दोनों ने मारपीट कर दी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |