सिकंदरा: रिमझिम बारिश में रोहिनी गांव के पास चोरों का आतंक, चार किसानों के नलकूपों से स्टार्टर और केबिल चोरी, पुलिस जांच में जुटी
रोहिनी गांव में रिमझिम बारिश के बीच अज्ञात चोरों ने एक ही रात में चार नलकूपों को निशाना बनाकर केबिल, जीन और स्टार्टर चोरी कर लिए। लगातार हुई इन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है।जानकारी के अनुसार, गांव निवासी श्याम महेश बाजपेई के नलकूप से चोरों ने करीब 50-50 मीटर के दो केबिल बंडल और लगभग 40 किलो जीन चोरी कर ली।इसके साथ ही तीन अन्य किस