महोबा: कबरई में महिलाओं पर हमला और गालियां, पीड़ित परिवार ने एसपी से सुरक्षा व सख्त कार्रवाई की लगाई गुहार
Mahoba, Mahoba | Sep 15, 2025 महोबा जनपद के कबरई कस्बे के अम्बेडकर नगर मोहल्ले में दबंगों द्वारा महिलाओं और परिवार पर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ज्ञाना पत्नी छोटेलाल रैकवार ने एसपी महोबा को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 11 सितंबर की रात विपक्षीगण ने उनके बेटे और अन्य लोगों के साथ मारपीट की, बाद में घर आकर महिलाओं को गालियां दीं, लात-घूंसों से पीटा है।