संभल: अतरासी गांव में लगा 'यादव चौक' बोर्ड, अहीर रेजीमेंट के नारे से बढ़ा सियासी ताप, सरकार के आदेश की अवहेलना
संभल के अतरासी गांव में सरकार के सख्त आदेशों की खुलेआम अवहेलना सामने आई है। जाति-वाचक नामों पर रोक के बावजूद यादव समाज के लोगों ने चौराहे पर ‘यादव चौक’ का बोर्ड लगा दिया।बोर्ड पर अहीर रेजीमेंट को लेकर नारे लिखे गए हैं, जिसे लेकर मामला अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है। 2027 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति गरमा गई है। बुधवार 12:00 बजे