धनाऊ: धनाऊ में किसानों ने समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण किया बड़ा धरना प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
बाड़मेर के धनाऊ में बुधवार को इलाके के किसानों का एक बड़ा 32 कवि जीएसएस के आगे धरना देखने को मिला। किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों ने बिजली घर के आगेधरना दिया। धरना देने के बाद सरकार को चेतावनी दी है कि समय पर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो तो बड़ा आंदोलन होगा।