कटिहार: रेल प्रशासन का बेटिकट यात्रियों पर अभियान, 641 यात्रियों से ₹4,69,710 जुर्माना वसूला
कटिहार रेल प्रशासन ने बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाकर 641 यात्रियों से जुर्माना के रूप में ₹ 4, 69, 710 वसूले । यह मामला शाम छह बजे का हैं। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे । कटिहार रेल डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशानुसार सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने किशनगंज और बारसोई स्टेशन पर विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया ।