उमरेठ: उमरेठ से एक माह से लापता बालिका बिछुआ में मिली, ऑपरेशन मुस्कान टीम को मिली सफलता
उमरेठ से एक माह से लापता नाबालिग बालिका को बिछुआ से पुलिस ने बरामद किया है। विशेष पुलिस टीम ने नाबालिक बालिका को आपरेशन मुस्कान के तहत दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा। गुरुवार 7 बजे उमरेठ पुलिस ने बताया sp अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरें के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम द्वारा ’थाना उमरेठ कीलापता नाबालिग बालिका’ को थाना बिछुआ से दस्तयाब किया गया।