बरेली: दंपति पर जानलेवा हमला: पड़ोसी वसीम और पत्नी रुसी पर ₹10 लाख मांगने व मारपीट का आरोप
बरेली के नवादा शेखान में रीना नाम की प्रार्थिनी ने पड़ोसी वसीम और उसकी पत्नी रुसी पर शराब के नशे में घर घुसकर गाली-गलौज, गलत हरकत और पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया। दंपति का दावा है कि दोनों ने 10 लाख रुपये की मांग कर जान से मारने की धमकी दी। भीड़ जुटने पर दंपति छिपते हुए चौकी पहुंचे, पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। प्रार्थिनी ने सुरक्षा और गिरफ्तारी की मांग की।