लहरपुर: लहरपुर में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए संघर्ष में जमकर मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया अपराध
मोहित ने अपराध दर्ज कराया है कि उसका होटल अवस्थी मिष्ठान भंडार के नाम से बेलवा बाजार में है। अमन आया और कोल्डड्रिंक पीकर मेरे फ्रीजर में डाल दिया मेरे द्वारा विरोध करने पर अमन ने काफी लोगों को मौके पर बुला लिया तब श्यामू , माखन, छोटू व अन्य 5 लोगों ने मुझे व मेरे भाई सुरजीत व अरविंद को गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारने पीटने लगे।