दतिया नगर: सीता सागर तालाब में लाखों रुपए से बना पाथवे हुआ जर्जर, घूमने वाले लोग हो रहे परेशान #jansamasya
दतिया नगर का हृदय कहा जाने वाला सीता सागर तालाब में नगर प्रशासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर पाथवे का निर्माण कराया गया था जो बेहद सुंदर और सर्व सुविधायुक्त था जहां नगर के लोग घूमने जाते थे और उन्हें वहां पर आनंद प्राप्त होता था लेकिन नगर प्रशासन के द्वारा समय पर रखरखाव न करने के कारण लाखों रुपए के बने सीता सागर तालाब का पाथवे दिन पर दिन जर्जर होता जा रहा ह