गाजियाबाद के एनडीआरएफ रोड पर एक शीशे की दुकान में हादसा हो गया था, जहां अचानक से शीशे गिर गए और शीशों के नीचे दुकान मालिक और एक किशोर दब गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किशोर करीब 25 मिनट तक शीशों के नीचे दबा रहा। इस हादसे के बाद दुकान मालिक का इलाज जारी है।