बड़ा मलहरा पुलिस ने अपहृत नाबालिग को आरोपियों सहित किया बरामद बड़ा मलहरा कोतवाली पुलिस ने अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। नगर निरीक्षक श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना भगवां क्षेत्र से भज्जू आदिवासी और उसके सहयोगी बहनोई कन्हैया आदिवासी को पकड़ा गया।