खाजूवाला: केवाईडी नहर किनारे किसानों का 106 दिनों से धरना जारी, अनशन कर रहे दो किसानों की तबियत बिगड़ी
खाजूवाला में केवाईडी नहर पर 106 दिनों से किसान धरने पर बैठे है। वहीं धरने पर बैठे दो किसान पिछ्ले चार दिनों से आमरण अनशन पर है। वहीं आज अनशन पर बैठे किसानों की तबीयत बिगड़ी तो चिकित्सक टीम ओर तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों का मेडिकल चेकअप किया गया। वहीं किसानों ने बताया कि अंतिम क्षोर तक पानी पहुंचने तक धरना जारी रहेगा।