हरदा: जिले के अलग-अलग थानो एल्यूमीनियम विद्यत तार चोरी करने वाली गिरोह को पलिस ने किया गिरफ्तार, 8 लाख के तार बरामद #PUNASA
Harda, Harda | Nov 7, 2025 हरदा पुलिस ने शुक्रवार को बिजली के खंभों से एल्युमिनियम के तार चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में एक कबाड़ी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 8 लाख रुपए कीमत की चोरी के तार और अन्य सामग्री जब्त की है। गिरोह का एक सदस्य, लजो पूर्व में बिजली कंपनी का आउटसोर्स कर्मचारी था, अभी फरार है।