मानिकपुर: रेल्वे ट्रैक में 52 न० पुल के पास एक व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत, पुलिस ने शव को भेजा चीरघर
प्रयागराज से मानिकपुर रेलवे ट्रैक में गुरौला गांव 52 न० पुल के पास खंभा न01258/5 के करीब मंगलवार सुबह 9:30 एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है, रेल कर्मियों ने मेमू मानिकपुर थाना को दिया गया,सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया, म्रतक के भाई ने शव की पहचान बड़े भाई मनोज कुमार नामदेव पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार नामदेव के रूप में की है।