बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस ने तुलसीपुर में चेन चोरी करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह की 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार, एएसपी ने किया खुलासा
थाना तुलसीपुर पुलिस ने चेन चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए अन्तरजनपदीय गिरोह की दो महिला सदस्याओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी हुई सोने की चेन बरामद हुई है। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि मामला 14 सितंबर 2025 का है, जब वादिनी शहनाज बनो ई-रिक्शा से नई बाजार से अपने घर लौट रही थीं।