अनूपपुर: नगर पालिका की जमीन फर्जी रजिस्ट्री कर बेची जा रही थी, सीएमओ ने कलेक्टर को लिखा पत्र
नगर पालिका अनूपपुर की शासकीय भूमि (वार्ड क्रमांक 02, खसरा नंबर 295) पर अवैध कब्जा और फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए रजिस्ट्री कर बेचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ जमीन दलालों ने शासकीय भूमि को निजी बताकर खरीदी-बिक्री की कोशिश की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झरिया ने तहसीलदार को पत्र भेजकर नामांतरण प्रक्रिया पर रोक लगाने हेतु पत्र लिखा है ।