फुल्लीडूमर: खेसर के डलवा मोड़ और कुशमानासी विशेष चेक पोस्ट पर विधान सभा चुनाव के लिए वाहनों की तलाशी जारी
विधान सभा चुनाव को लेकर खेसर बनर में डलवा मोड़ एवं कुशमानासी पर बनाये गए विशेष चेक पोस्ट पर इस मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। इन दोनों चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि दिनरात तीनों शिफ्टों में दंडाधिकारी एवं पुलिस लगाए गए हैं।