सूरौठ: सूरौठ कस्बे में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के चटकाए ताले, करीब तीस हजार रुपये की नगदी की चोरी
सूरौठ कस्बे के स्टेशन मार्ग पर स्थित 3 दुकानों से चोरों ने 3 अक्टूबर की शुक्रवार शनिवार की देर रात्रि को ताले चटकाकर हजारों रुपए की नगदीं सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए, जिस पर दुकानदार दीपक गोयल ने 4 अक्टूबर को बताया स्टेशन मार्ग पर हार्डवेयर की दुकान ब्यूटी पार्लर एवं किराने की दुकान का ताला तोड़कर ₹10000 की नगदी पार की। पुलिस ने घटनास्थल जायजा लिया।