मोहनिया: दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर विधानसभा चुनाव के लिए शराब जांच की सख्ती, यूपी से आने वाले वाहनों की हैंड स्कैनर से जांच
बिहार विधानसभा चुनाव कैमूर जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना ऐसे में दिल्ली कोलकाता हाईवे स्थित समेकित जांच चौकी पर यूपी की तरफ से आने वाले छोटे बड़े और यात्री वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है,उत्पाद इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने रविवार की दोपहर 3:30PM पर कहा हैंड स्कैनर सहित जवानों द्वारा बारीकी से शराब की जांच की जा रही है।