लक्सर: लक्सर के अकोढा गांव में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीडीओ) शंकरदीप को प्रशासन ने निलंबित किया
लक्सर में लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर प्रशासन की कारवाई लगातार जारी है...खानपुर ब्लाक के बाद अब लक्सर के अकोढा गाव में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीडीओ) शंकरदीप पर प्रशासन की गाज गिरी है... डीएम के हस्तक्षेप के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप ने शंकर दीप को निलंबित कर दिया है.आरोप है कि उन्होंने सीसी सड़क निर्माण में घटिया