कोलायत: कोलायत में 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का भव्य मेला भरेगा, श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ा, सरोवर गुजायमान हुआ
श्रीकोलायत में पवित्र कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रीकोलायत का ऐतिहासिक और दिव्य मेला अब अपने चरम पर है। 5 नवंबर को भरे जाने वाले इस विशाल मेले की तैयारियाँ आज प्रशासन ने पूरी तरह से अंतिम रूप दे दी। कपिल सरोवर और आसपास के क्षेत्रों में हजारों श्रद्धालु स्नान और दर्शन करने पहुँच रहे हैं,जिससे कोलायत क्षेत्र में आस्था और उत्साह का वातावरण देखा गया।