मोरवा: चुनाव के मद्देनजर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के द्वारा धर्मपुर बांदे, ररियाही और निकसपुर में किया गया बूथों का निरीक्षण
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में लोकसभा चुनाव 13 मई को है। इसे लेकर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने धर्मपुर बांदे, ररियाही और निकसपुर में बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। बीडीओ ने शौचालय, पेयजल एवं बिजली को लेकर व्यवस्थाएं देखी और सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।