भोपतपुर उतरी पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए तीन व कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।निर्वाची पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने रविवार 12 बजे बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के लिए सामान्य वर्ग महिला 5 व पुरुष 6,पिछड़ा वर्ग पुरुष 2 व महिला 2,अति पिछड़ा वर्ग पुरुष2 व महिला 2 व अनुसूचित जाति जनजाति के महिला 2 व पुरूष 2 शामिल है।