बैकुंठपुर: सलका में मामा के घर गए युवक पर फरसा से हुआ वार, मामला हुआ पंजीबद्ध
ग्राम चेयर के रहने वाले अमन ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार वह अपने चाचा श्री मोहन के साथ अपने मां के लड़के गौतम को छोड़ने मामा उमेश बसर साल का गया था मां के घर में मनु नामक युवक जाकर गाली गलौज कर रहा था इसी बात पर विवाद हुआ मनु ने अमन के ऊपर फरसा से वार कर दिया