पिंडवाड़ा: धनारी गांव में चोरी के शक में अधेड़ को बंधक बनाकर की गई मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधेड़ को छुड़ाया
धनारी गांव में चोरी के सक में बंधक बनाकर अधेड के साथ की मारपीट कर दी वालोरीया के पगार फली निवासी हंसराम पाबूराम के साथ मारपीट कर दी सूचना मिलने पर सरूपगंज थाने से हेड कांस्टेबल लक्ष्मण राम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा पुलिस ने हंसराम को छुड़ाकर प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगंज अस्पताल पहुंचाया