शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा बड़ा बांध (छठ घाट) की रंग-रोगन व मरम्मत नहीं होने से सार्वजनिक छठ पूजा समिति प्रशासन से नाराज़
शिकारीपाड़ा के सार्वजनिक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष विकाश भगत ने सोमवार 3 बजे कहा कि छठ पूजा एवं दिवाली को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक छठ पूजा समिति शिकारीपाड़ा के द्वारा प्रखंड प्रशासन से मांग करती है कि शिकारीपाड़ा बड़ा का जीर्णोधार, रंग रोंगन, साफ सफाई की जाय, साथ सारे स्ट्रीट लाइट खराब हो चुके हैं वेंडर द्वारा घटिया एवं निम्म स्तर का स्ट्रीट लाइट ...