बड़ौत: रमाला पुलिस ने बुधवार को नौकरी लगवाने के नाम पर ₹50 हजार की ठगी करने वाले दरोगा को किया गिरफ्तार
Baraut, Bagpat | Oct 23, 2024 आरोपी का नाम यश कुमार पुत्र करण सिंह है जो मुंडभर थाना भौराकला जिला मुजफफरनगर का रहने वाला है और पुलिस वर्दी पहनकर वह ठगी करता है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाईल फोन और दस हजार रूपये भी बरामद किये है। थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपी पहले भी दो बार ठगी के मामले मेें जेल जा चुका है। शामली जिले में इस पर ठगी के दो मामले दर्ज है।