खजौली: खजौली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 630 बोतल देशी नेपाली शराब जब्त
खजौली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर शाम आरपीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 630 बोतल देशी नेपाली शराब जब्त की। जयनगर से समस्तीपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 55520 से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई रेलवे मंडल कार्यालय समस्तीपुर के 'ऑपरेशन सतर्क' के तहत की गई।