दुर्ग एसएसपी ने CCTNS कार्यों की समीक्षा की; डिजिटल पुलिसिंग पर जोर,पुलिस अधिकारी ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया कि एसएसपी विजय अग्रवाल ने दुर्ग के CCTNS ऑपरेटरों की बैठक लेकर 1 जनवरी 2026 से सभी पुलिस प्रक्रियाओं को ऑनलाइन और समयबद्ध करने के निर्देश दिए। बैठक में FIR, चार्जशीट, मेडलीपीआर और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की त्वरित एंट्री पर जोर दिया गया,