अरवल: कलयुगी पत्नी ने कराई पति की हत्या, मृतक के मां-बाप बेटे की हत्यारी पर कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रहे
Arwal, Arwal | Oct 21, 2025 कलयुगी पत्नी के द्वारा अपने ही पति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है बताया जाता है कि अरवल जिले के अमरा गांव निवासी राम गोविंद तिवारी के पुत्र रविंद्र कुमार तिवारी जो रेलवे में नौकरी करता था पोस्टिंग स्थल से कुछ दूरी पर कानपुर में उसकी हत्या कर दी इस मामले में अपने ही फोटो हूं मौसमी कुमारी समाधि मुरलीधर तिवारी और समधन पर मुकदमा दर्ज करने के लिएदर-दर तो