बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार की मध्य रात्रि पुलिस ने 21 बोतल अंग्रेजी बीयर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आज सोमर को 4 बजे विक्रमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि सासाराम से आरा जाने वाली ट्रेन के बिक्रमगंज स्टेशन से खुलने के बाद गश्ती दल द्वारा यात्रियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान स्टेशन की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे।