मनिया: जिले के मनियां कस्बे के मांगरोल तिराहे पर टूटा सर्विस रोड का नाला, बड़े गड्ढे में रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे लोग
Mania, Dholpur | Sep 28, 2025 मनियां कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाईवे 44 के सर्विस रोड का नाला टूटकर बंद हो गया है। जिससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर हाईवे सहित मांगरोल तिराहे रोड पर भर रहा है। अब हालात ये हो गए हैं कि टूटे नाले की वजह से मांगरोल तिराहे पर बड़ा गड्ढा हो गया है, जिसमें रोजाना हादसे हो रहे हैं। गड्ढे से पानी लबालब होने के चलते उसकी गहराई का पता नहीं चल पाता, जिससे बाइक सवार तो घाय