चम्पावत: 53 बोतल McDowell व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब और ऑल्टो कार UK 07AN 2260 के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
चल्थी पुलिस टीम द्वारा नौलापानी झाला कुड़ी को जाने वाले रोड के पास से चेकिंग के दौरान *अभियुक्त सुंदर सिंह उर्फ शरू पुत्र श्री शोबन सिंह, निवासी ग्राम कर्णकरायत, थाना लोहाघाट, जनपद चंपावत, उम्र 32 वर्ष, को 53 quwater McDowell whiskey के मय ऑल्टो कार UK 07AN 2260 में परिवहन व विक्रय करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।