गोरमी: सीताराम की लावन में असामाजिक तत्वों द्वारा तालाब से पानी गांव में छोड़ा, तहसीलदार से शिकायत
Gormi, Bhind | Aug 6, 2025 सीताराम की लावन में असमाजिक तत्वों के द्वारा तालाब से पानी की मोटर से गांव में छोड़ा जा रहा पानी बुधवार की दोपहर 3 बजे के लगभग सलीम खान ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की उसने बताया कि तालाब का पानी गांव में छोड़े जाने के कारण घर जर्जर हो रहे है और निकलने में भी परेशानी हो रही है