चांडिल: एनएच 33 जयदा पुल पर बाइक सवार साइड गार्डवाल से टकराकर गिरा
चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 जयदा पुल की साइड गार्डवाल से बाइक सवार अनियंत्रित होकर टकरा गया।जिसमें बाइक सवार पुल के बाहर झाड़ी में गिर गया।घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है।घटना की सूचना पर आस-पास के लोग पहुंचे तथा इसकी सूचना चांडिल थाना एवं एम्बुलेंस को दिया।उसे झाड़ी से निकालकर इलाज के लिए चांडिल भेजा।