ब्यौहारी: महज ₹1400 के लिए दोस्त की हत्या, ब्यौहारी के जंगल में मिला शव, तीन पर मामला दर्ज
मजह 14 सौ रुपए के लिए अपने ही दोस्त का तीन दोस्तों ने मिलकर कत्ल कर दिया, और लाश को जलाने की कोशिश की, इस घटना में राजकुमार साहू की मौत हो गई,मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कर रविवार शाम 4 बजे इसका खुलासा किया है। सभी ने बैठ कर शराब पी और 14 सौ रुपए लूटने के बाद राजमकुर का कत्ल कर फरार हो थे।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।