करछना: इरादतगंज स्थित ओवर ब्रिज में बने गढ्ढे को समाजसेवियों ने भरा, स्थानीय लोगों और राहगीरों ने की सराहना
घूरपुर में समाजसेवियों की अनूठी पहल ने लगातार हो रही दुर्घटना रोकरने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। थाना क्षेत्र इरादतगंज के पास रीवा प्रयागराज हाईवे में कुछ साल पहले बना ओवर ब्रिज में दरारें आ गई हैं। बीच मार्ग में गढ्ढा अधिक होने की वजह से आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार होते थे। सबसे अधिक रात के अंधेरे में बाइक का टायर गड्ढा में फंसने से दुर्घटना होती है।