बिसवां: डिहवा नेवादा गांव में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग दंपत्ति झुलसे
रेउसा थाना क्षेत्र के डिहवा नेवादा गांव में शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार, डिहवा नेवादा गांव में सद्दीक व उनकी पत्नी साविरा झोपड़ी में सो रहे थे। शनिवार सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया।