फुलपरास: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को लौकहा विधानसभा के खुटौना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकहा विधानसभा खुटौना दुर्गा मैदान में सोमवार दिन के दो बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी सतीश साह के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसकी तैयारी रविवार को जोर शोर से कि गयी। झंझारपुर सांसद राम प्रीत मंडल के देख रेख में हेलीपेड व सभा मंच तैयार कि गयी है।