झांसी: मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत के बाद वार्ड बॉय और महिला स्वीपर ने चुराया मंगलसूत्र, EMO बोले- होगी सख्त कार्रवाई
Jhansi, Jhansi | Oct 3, 2025 प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा फांसी लगा ली गई उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो गई मौत के बाद शव को मोर्चरी में जा रहा था तभी एक वार्ड बॉय और महिला स्वीपर ने उसके गले से मंगलसूत्र चुरा लिया मृतका के पति द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद EMO डॉ समीम कुरेशी ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बोले चोरों पर ही सख्त कार्यवाही।