जींद: अमेरिका से 9 दिन बाद आया कपिल का शव, जींद लाने में परिवार ने 10 लाख से ज़्यादा रुपये किए खर्च
Jind, Jind | Sep 15, 2025 जींद के 26 वर्षीय कपिल की अमेरिका में 6 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब 9 दिन बाद कपिल का शव गांव में कपिल के शव का अंतिम संस्कार किया गया। जहां गांव के अलावा काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। परिजनों के मुताबिक, शव को घर तक लाने में करीब 10 लाख से अधिक रुपए खर्च हो गए।आज (15 सितंबर को) उसके गांव बराह कलां में पहुंचा।