मांगरौल: मांगरोल में निकली मतदाता जागरूकता रैली, उपखंड अधिकारी ने दिलाई शपथ
Mangrol, Baran | Oct 14, 2025 मांगरोल अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के तहत जिला निर्वाचनअधिकारी (कलक्टर) बारां के निर्देशानुसार नगर पालिका मांगरोल की टीम ने C-VIGIL ऐप की जानकारी और डाउनलोड अभियान चलाया।अधिशाषी अधिकारी भावेश रजक के निर्देशन में टीम ने नागरिकों को ऐपकी उपयोगिता समझाई और उन्हें इसे डाउनलोड करवाया।